PM Internship Yojana In Hindi 2024, Last date to apply form

PM Internship Yojana In Hindi 2024| प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

PM Internship Yojana ke bare me | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में

PM Internship Yojana In Hindi प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से परिचित कराता है, जिससे उन्हें कौशल और कार्य का अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है। साथ ही युवाओ को कॉर्पोरेट के वातावरण को समझने में मदद मिलेगी इस योजना के तहत 5 वर्षो में युवाओं को एक करोड़ इंटर्नशिप प्रदान करना लक्ष्य है।

Prime Minister Internship Scheme

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की महत्त्वपूर्ण तारीख

  • From October 3 to 10, Companies can submit their available internship position
  • From October 12 to 25 candidate will be able to Apply online form
  • AI Generated Shortlist will be ready by October 26
  • From October 27 to November 7, Companies will make their Selections
  • Finally Intern can accept or Decline their offers between November 8 and 15

PM Internship Yojana Ki Eligibility Kya hai | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में कौन अप्लाई कर सकता है

  • प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना की योग्यता के बारे में
  • उम्र सीमा: अभ्यार्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से ज्यादा न हो |
  • शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी जिसने कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण कर ली हो या फिर ITI, Diploma, Polytechnic, BA, बीकॉम, बीएससी, BBA, BCA, B.Pharma, etc.

PM Internship Yojana me kaun apply nahi kar sakta | पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अयोग्य व्यक्ति

  • यदि अभ्यार्थी की उम्र सीमा 21 वर्ष से क़म और 24 वर्ष से अधिक है
  • अभ्यर्थी वर्तमान में पूर्णकालिक रोजगार या पूर्णकालिक शिक्षा में लगे हुए हैं
  • यदि अभ्यर्थी ने स्नातक IIM, IIT, NID, IIIT, IISER, NATIONAL LAW UNIVERSITY से किया है
  • वे अभ्यर्थी पीएम इंटर्नशिप के लुए योग्य नहीं होंगे जिसने निम्न योग्यता प्राप्त की हुई है जैसे- CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD,higher qualification (recognized by the UGC)
  • परा-स्नातक Post-Graduate कर चुके या कर रहे छात्र पीएम इंटर्नशिप के लिए अयोग्य है
  • यदि अभ्यर्थी ने NATS, NAPS के तहत इंटर्नशिप कर चुके है
  • यदि अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आयु 8 लाख से अधिक है वित्तीय वर्ष 2023-24 में
  • परिवार में किसी सदस्य के पास स्थाई सरकारी नौकरी न हो

अन्य खास आर्टिकल आपके लिए-

पीएम इंटर्नशिप योजना से इंटर्न को फायदा/ PM Internship Yojana se Kya Benefits Milenge स्टूडेंट को

इस इंटर्नशिप को ज्वाइन करने के बाद युवाओ को 5 हजार रुपये 12 महीने तक सरकार और इंटर्नशिप से जुडी हुई कंपनी की तरफ से दिए जायेंगे जिसमे से 4500 रुपये सरकार और 500 रुपये पार्टनर कंपनी वहन करेंगी

साथ ही भारत सरकार की बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तिगत प्रशिक्षु को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए प्रीमियम राशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी प्रशिक्षुओं को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान कर सकती है।

PM Internship Yojana में पार्टिसिपेट/भाग लेने वाली कुछ शीर्ष कंपनियों के नाम

  1. RELIANCE INDUSTRIES LIMITED
  2. TATA CONSULTANCY SERVICES LIMITED
  3. HDFC BANK LIMITED
  4. OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED
  5. INFOSYS LIMITED
  6. NTPC LIMITED
  7. TATA STEEL LIMITED
  8. ITC LIMITED
  9. INDIAN OIL CORPORATION LIMITED
  10. ICICI BANK LIMITED
  11. POWER GRID CORPORATION OF INDIA LIMITED
  12. TATA SONS PRIVATE LIMITED
  13. WIPRO LIMITED
  14. HCL TECHNOLOGIES LIMITED
  15. HINDUSTAN ZINC LIMITED
  16. RELIANCE JIO INFOCOMM LIMITED
  17. MAHANADI COALFIELDS LIMITED
  18. NMDC LIMITED
  19. HINDUSTAN UNILEVER LIMITED
  20. REC LIMITED
  21. JSW STEEL LIMITED
  22. GAIL (INDIA) LIMITED
  23. COGNIZANT TECHNOLOGY SOLUTIONS INDIA PRIVATE LIMITED
  24. LARSEN AND TOUBRO LIMITED
  25. AXIS BANK LIMITED
  26. NORTHERN COALFIELDS LIMITED
  27. OIL INDIA LIMITED
  28. HINDUSTAN PETROLEUM CORPORATION LIMITED
  29. JINDAL STEEL & POWER LIMITED
  30. RELIANCE RETAIL LIMITED
  31. NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED
  32. TECH MAHINDRA LIMITED
  33. POWER FINANCE CORPORATION LIMITED
  34. ULTRATECH CEMENT LIMITED
  35. INDUSIND BANK LTD.
  36. NHPC LIMITED
  37. STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED
  38. MARUTI SUZUKI INDIA LIMITED
  39. VEDANTA LIMITED
  40. BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED
  41. SERUM INSTITUTE OF INDIA PRIVATE LIMITED
  42. BAJAJ FINANCE LIMITED
  43. MAHINDRA AND MAHINDRA LIMITED
  44. HINDUSTAN AERONAUTICS LIMITED
  45. SAMSUNG INDIA ELECTRONICS PRIVATE LIMITED
  46. BAJAJ AUTO LIMITED
  47. KOTAK MAHINDRA BANK LIMITED
  48. ACCENTURE SOLUTIONS PRIVATE LIMITED
  49. SHRIRAM FINANCE LIMITED
  50. MUTHOOT FINANCE LIMITED
You are currently viewing PM Internship Yojana In Hindi 2024, Last date to apply form

Leave a Reply