PM Internship Yojana In Hindi 2024| प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
PM Internship Yojana ke bare me | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में
PM Internship Yojana In Hindi प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से परिचित कराता है, जिससे उन्हें कौशल और कार्य का अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है। साथ ही युवाओ को कॉर्पोरेट के वातावरण को समझने में मदद मिलेगी इस योजना के तहत 5 वर्षो में युवाओं को एक करोड़ इंटर्नशिप प्रदान करना लक्ष्य है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की महत्त्वपूर्ण तारीख
- From October 3 to 10, Companies can submit their available internship position
- From October 12 to 25 candidate will be able to Apply online form
- AI Generated Shortlist will be ready by October 26
- From October 27 to November 7, Companies will make their Selections
- Finally Intern can accept or Decline their offers between November 8 and 15
PM Internship Yojana Ki Eligibility Kya hai | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में कौन अप्लाई कर सकता है
- प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना की योग्यता के बारे में
- उम्र सीमा: अभ्यार्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से ज्यादा न हो |
- शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी जिसने कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण कर ली हो या फिर ITI, Diploma, Polytechnic, BA, बीकॉम, बीएससी, BBA, BCA, B.Pharma, etc.
PM Internship Yojana me kaun apply nahi kar sakta | पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अयोग्य व्यक्ति
- यदि अभ्यार्थी की उम्र सीमा 21 वर्ष से क़म और 24 वर्ष से अधिक है
- अभ्यर्थी वर्तमान में पूर्णकालिक रोजगार या पूर्णकालिक शिक्षा में लगे हुए हैं
- यदि अभ्यर्थी ने स्नातक IIM, IIT, NID, IIIT, IISER, NATIONAL LAW UNIVERSITY से किया है
- वे अभ्यर्थी पीएम इंटर्नशिप के लुए योग्य नहीं होंगे जिसने निम्न योग्यता प्राप्त की हुई है जैसे- CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD,higher qualification (recognized by the UGC)
- परा-स्नातक Post-Graduate कर चुके या कर रहे छात्र पीएम इंटर्नशिप के लिए अयोग्य है
- यदि अभ्यर्थी ने NATS, NAPS के तहत इंटर्नशिप कर चुके है
- यदि अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आयु 8 लाख से अधिक है वित्तीय वर्ष 2023-24 में
- परिवार में किसी सदस्य के पास स्थाई सरकारी नौकरी न हो
अन्य खास आर्टिकल आपके लिए-
- 15 Easy Step To Reduce Your Stress तनाव आपके जीवन को नष्ट कर देगा
- 3 Golden Rules, तीन महीने इस रूल को अपना लो सब पीछे हो जाएंगे
- HDFC Bank Parivartan Scholarship Award up to 75,000 Program
- SBI Specialist Cadre Officers on Contractual basic recruitment 2024
- Download Most Popular Simple ats Friendly Free Resume Format 2024
- Join our Telegram Channel
- Know more about this yojana officer site
- Watch video for pm internship Scheme
पीएम इंटर्नशिप योजना से इंटर्न को फायदा/ PM Internship Yojana se Kya Benefits Milenge स्टूडेंट को
इस इंटर्नशिप को ज्वाइन करने के बाद युवाओ को 5 हजार रुपये 12 महीने तक सरकार और इंटर्नशिप से जुडी हुई कंपनी की तरफ से दिए जायेंगे जिसमे से 4500 रुपये सरकार और 500 रुपये पार्टनर कंपनी वहन करेंगी
साथ ही भारत सरकार की बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तिगत प्रशिक्षु को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए प्रीमियम राशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी प्रशिक्षुओं को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान कर सकती है।
PM Internship Yojana में पार्टिसिपेट/भाग लेने वाली कुछ शीर्ष कंपनियों के नाम
- RELIANCE INDUSTRIES LIMITED
- TATA CONSULTANCY SERVICES LIMITED
- HDFC BANK LIMITED
- OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED
- INFOSYS LIMITED
- NTPC LIMITED
- TATA STEEL LIMITED
- ITC LIMITED
- INDIAN OIL CORPORATION LIMITED
- ICICI BANK LIMITED
- POWER GRID CORPORATION OF INDIA LIMITED
- TATA SONS PRIVATE LIMITED
- WIPRO LIMITED
- HCL TECHNOLOGIES LIMITED
- HINDUSTAN ZINC LIMITED
- RELIANCE JIO INFOCOMM LIMITED
- MAHANADI COALFIELDS LIMITED
- NMDC LIMITED
- HINDUSTAN UNILEVER LIMITED
- REC LIMITED
- JSW STEEL LIMITED
- GAIL (INDIA) LIMITED
- COGNIZANT TECHNOLOGY SOLUTIONS INDIA PRIVATE LIMITED
- LARSEN AND TOUBRO LIMITED
- AXIS BANK LIMITED
- NORTHERN COALFIELDS LIMITED
- OIL INDIA LIMITED
- HINDUSTAN PETROLEUM CORPORATION LIMITED
- JINDAL STEEL & POWER LIMITED
- RELIANCE RETAIL LIMITED
- NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED
- TECH MAHINDRA LIMITED
- POWER FINANCE CORPORATION LIMITED
- ULTRATECH CEMENT LIMITED
- INDUSIND BANK LTD.
- NHPC LIMITED
- STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED
- MARUTI SUZUKI INDIA LIMITED
- VEDANTA LIMITED
- BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED
- SERUM INSTITUTE OF INDIA PRIVATE LIMITED
- BAJAJ FINANCE LIMITED
- MAHINDRA AND MAHINDRA LIMITED
- HINDUSTAN AERONAUTICS LIMITED
- SAMSUNG INDIA ELECTRONICS PRIVATE LIMITED
- BAJAJ AUTO LIMITED
- KOTAK MAHINDRA BANK LIMITED
- ACCENTURE SOLUTIONS PRIVATE LIMITED
- SHRIRAM FINANCE LIMITED
- MUTHOOT FINANCE LIMITED