Make your Resume Offline with in 10 minutes
Make Your Resume Offline With MS. Word | घर बैठे ऑफलाइन लैपटॉप से रिज्यूम बनाएं एमएस वर्ड से नए फॉर्मेट/ स्टाइल मे.
पेज में दी गई जानकारी की मदद से आप घर बैठे लैपटॉप में रिज्यूम सही ढंग से बना सकते है कौन सी जानकारी हमें रिज्यूम में ऐड करनी चाहिए जिससे हमारी रिज्यूम की वैल्यू अलग दिखे |
यदि आप अपना रिज्यूमे घर बैठे कुछ इस प्रकार का बनाना चाहते है अपने लैपटॉप से या फिर आप किसी साइबर कैफ़े में जाकर अपने लिए रिज्यूमे बनवाना चाहते है तो मै आपको एक ऐसे फॉर्मेट के बारे में बताऊंगा जिससे आपका रिज्यूमे सभी में अलग और यूनिक दिखेगा आप जिस भी कंपनी में जॉब के लिए जाएंगे आपको न का मुँह नहीं देखना पड़ेगा ख़राब रिज्यूम की वजह से, तो जानते है घर बैठे लैपटॉप से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिज्यूमे कैसे बनाये |
Download Resume Template For Ms. Word
Make Your Resume In 7 step
7 आसान स्टेप में अपनी रिज्यूम पूरी करे/ बनाये
Step 1- Create Your Resume Profile
रिज्यूम की प्रोफाइल बनाते समय सबसे ऊपर आपको अपना नाम मेंशन करना चाहिए उसके बाद आपको अपने पेरेंट्स का नाम लिखना चाहिए, उसके बाद जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, आप कितनी भाषाओ को बोलना जानते है आपका धर्म क्या है इसके बाद आपको परमानेंट एड्रेस लिखना चाहिए, एड्रेस डालते वक्त कभी समुचित एड्रेस न डालें, न ही कभी पिन कोड मेंशन करे, एड्रेस में आपको अपना सिटी, मेन सिटी, राज्य कुछ इस प्रकार से संक्षेप में मेंशन करे।
Mention: Name, Father’s name, Mother’s name, Dob, Gender, Nationality, Religion, Language, Address.
Step 2- Mention your Contact NO. and Email Adress in your Resume
दूसरे स्टेप में आपको अपना पर्सनल कॉन्टैक्ट मोबाइल नंबर और एक्टिव मेल id मेंशन करना चाहिए जिससे रेक्रुइटर/ HR आपको संपर्क कर सके आपके मोबाइल नंबर और मेल के जरिये
Mention: Contact no. and Email id
Step 3- Mention your Hobby or Passion
रिज्यूम बनाते समय अपनी हॉबी या रूचि को मेंशन करना न भूले जो की एक अहम रोल निभाता है, जैसे की क्रिकेट खेलना, क्रिकेट देखना, फूटबाल खलेना, गाना सुनना, सोशल सर्विस, ट्रैवेलिंग, दोस्तों के साथ मूवी देखने जाना इत्यादि जो आपको करना बहुत पसंद हो, उन रूचि को न लिखे जो की आपको पसंद न हो और रिज्यूम के वैल्यू को डाउन करे।
Mention: Hobbies, Playing cricket, Outdoor game, Playing a musical instrument, Workout and long-distance activities, Reading books, Listening song etc.
Step 4- Mention Your Education Qualification
चौथे चरण में आपको अपनी रिज्यूम में एजुकेशन को मेंशन करना चाहिए, जिसमे आप अपनी कक्षा 10वीं , कक्षा 12वीं , और स्नातक की पढाई को जरूर मेंशन करे यदि आपने कोई और अतिरिक्त डिप्लोमा या कोर्स किया है तो उसे जरूर मेंशन करे जिससे आपकी एजुकेशनल वैल्यू बढ़ेगी रिज्यूम में |
Mention: High School, Inter mediate, Graduation Degree, Post graduate degree, Diploma, addition Courses.
Step 5- Mention your Work Experience
आपकी रिज्यूम में वर्क अनुभव उतना ही महत्त्व रखता है जितना की आपके बॉडी में खून, क्यों की अधिकत्तम कम्पनिया और HR उन्ही लोगो को hire करना चाहती है जिस व्यक्ति के पास कार्य का अनुभव हो जिसने कुछ वर्षो तक किसी डिपार्मेंट में काम कर रखा हो |
1– रिज्यूम बनाते समय कार्य अनुभव में शामिल की जाने वाली जरुरी चीजे
2– आपने कार्य अनुभव को हमेशा सही सही दर्शाये |
3– उन सभी कंपनी या संस्था का नाम मेंशन करे जिनमे आप काम किया हो
4– कितने समय तक आपने किया महीने या फिर वर्ष में मेंशन करे
5– आप किस प्रोफाइल पर काम करते थे उस कंपनी या संस्था में आपके महत्वपूर्ण कार्य क्या थे
6– Mention: Company name and Work period with Key Work
कार्य अनुभवशील व्यक्ति को ऑफिस के रहन शहन, कल्चर, और काम के बारे पूरी जानकारी होती है जबकि वही फ्रेशर कैंडिडेट इन सब चीजों से अपरिचित होते है, लेकिन कुछ कंपनी फ्रेशर कैंडिडेट को काम पर रखना पसंद करते है जिससे आपको वर्क अनुभव से बचने का मौका मिल जाता है |
Step 6- Mention Your Skill & Computer Knowledge
स्किल और कंप्यूटर नॉलेज में आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, वर्ड, पॉवरपॉइंट, एक्सेल, टैली, सैप, वर्डप्रेस, वीडियो एडिटिंग इत्यादि जैसी स्किल ऐड कर सकते है और उन सभी स्किल को जरूर मेंशन करे जो आपको करनी आती है अतरिक्त स्किल को न ऐड करे जिससे आपके इंटरव्यू में दिक्कत हो |
Mention : Microsoft Office, MS. Word, MS Excel, MS Power point Etc. Software knowledge, Language Knowledge Java, HTML CSS, Video editing, Animation which knowledge you have.
Step 7- Mention Your Positive Thought or Strengh and Other
रिज्यूम बनाते समय यह आपका सातवा चरण होगा जिसमे आप उन चीजों को मेंशन करे जिन्हे अभी तक आपने ऊपर कही मेंशन नहीं किया है, आप कुछ इस तरह के शब्द लिख सकते है जैस गुड मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, टीम लीडर, मल्टीटास्किंग, वर्क एक्यूरेसी, गुड बिहैवियर, Positive Thinking Etc.
Mention: Positive thinking, Self Motivated, Honesty, Hardworking attitude, Critical thinking and to get new idea for my work, purity in work, Management, leading power, team manageing.
Step- 8- Declaration
रिज्यूमे बनाते समय डिक्लेरेशन इस प्रकार का मेंशन करे Mention Declaration in your Cv : I hereby declare that all the above information given is true to the best of my knowledge and belief.