Most Popular Simple Resume Format in Hindi and English | Free Resume Templates for Freshers job seeker
Resume For Fresher Job Seeker: fresher resume format download
सही ढंग से बनाई गई रिज्यूमे न केवल जल्दी जॉब दिलाने में मदद दिलाती है बल्कि अन्य सभी रिज्यूमे से हमें अलग वैल्यू दिलाती है, लेकिन पॉइंट की बात यह है की रिज्यूमे में जो कुछ भी मेंशन हो उन सभी चीजों का नॉलेज भी हो. एक फ्रेशर जॉब सीकर के लिए जाने गए उन सभी वैल्युएबल फैक्ट के बारे में जो आसानी से जॉब दिलाने में मदद करेंगी। साथ ही 10 सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली रिज्यूमे टेम्पलेट / फॉर्मेट के बारे में जानेंगे साथ ही उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है|

- Resume me kin bato ko mention kare is complete jankari ko janane ke liye is post ko visit kare aur bariki se read kare.
- Dusare post ko read karane ke liye click kare
- Join Telegram Channel
Table of Contents
Fresher resume format for job interview
यह सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला रिज्यूमे फॉर्मेट है जिसे इंडिया के फ्रेशर स्टूडेंट सबसे ज्यादा प्रयोग में लाते है सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाने के लिए अकसर आपने 10 में 9 स्टूडेंट/Job Seeker के पास इस रिज्यूमे को देखा ही होगा| इस रिज्यूमे फॉर्मेट को आसानी से कोई ऐसा व्यक्ति बना सकता है जिसे Microsoft word / MS word में काम करना आता हो |
Fresher resume format for Pharma/IT jobs
इस Resume Format को IT, Pharma व अन्य सभी कंपनी में इंटरव्यू देने वाले स्टूडेंट ज्यादा उसे करते है इस popular फॉर्मेट में education qualification के साथ साथ Experience को आसानी से दिखा सकते है यह Fresher resume for Pharma/IT jobs format दिखने में काफी बेहतर और अट्रैक्टिव लगती है,
इसको आप किसी भी लैपटॉप की मदद से आसानी से क्रिएट कर सकते है या फिर आप साइबर कैफ़े में जाकर इस फॉर्मेट के बारे में बता के डाउनलोड करने के बाद अपनी मन पसंद तरीके से डिज़ाइन किया जा सकता है | इसके Font दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते है जिसकी वजह से font को न चेंज करे क्यों की यह एक तरह का Combination बनता है रिज्यूमे को बेहतर बनाने में |
Download Resume Format For Private Job/Call Center Job
Call Center में जब पाना बेहद आसान है अन्य प्राइवेट और सरकारी जॉब की तुलना में ऐसे में हमारी रिज्यूमे भी कुछ इस तरह की हो जिसे HR / Recruiter देखने के बाद आपको जॉब देने का मन बना ले | अगर आपकी रिज्यूमे सही नहीं दिखती ऐसे में जो सबसे आसान जॉब है वह भी मिलना मुश्किल हो जायेगा | क्यों की आज के समय में job की सैलरी कुछ भी हो 8 हजार या फिर 80 हजार सबसे पहले Recruiter / HR की नजर आपकी रिज्यूम और उसके बाद आपकी पर्सनालिटी पर जाती है तो जब हम इन वैल्युएबल पॉइंट को जान चुके है तो पहले पॉइंट को सही कर ले जिसमे यह Resume / CV आपकी काफी मदद करेगा
Resume में किन बातो को न लिखे : Resume Banate Samay Kin Bato ka Dhayan Rakhe
- Resume में कभी भी पर्सनल/ स्थाई पता न मेंशन करे (जैसे गांव, मोहल्ला का नाम ) इन्हे शार्ट में लिखे-
- रिज्यूम में एड्रेस लिखते समय हमेशा नजदीकी शहर का पता दे (कभी भी सटीक पता न लिखे और गलत पता भी मेंशन न करे क्यों की यदि आपको आधार कार्ड या अन्य एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा तब आप गलत साबित हो सकता है |
- कभी भी पेरेंट्स या फ्रेंड्स का कांटेक्ट नंबर न लिखे ( रिक्रूइटेर / HR के मांगने पर ही इसे उपलब्ध करे)
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन को बढ़ा चढ़ा के न लिखे (क्यों की यह बात आपकी बहुत ही जल्द गलत साबित हो जाएगी, कुछ नए टास्क मिलाने पर )
- Qualification marks को हमेशा सही मेंशन करे क्यों की अधिकतम केस में कैंडिडेट/स्टूडेंट गलत लिख देते है|
- कार्य अनुभव को उतना ही लिखे जितना की आपने पिछली कंपनी में किया हो और आपको आता हो
- अपनी फोटो को न मेंशन करे क्यों की ऐसा तभी करे जब आपको लगे की आप किसी प्रोफेसनल जॉब के लिए जा रहे है यदि आपकी सैलरी 10 से 20 हजार है तो ऐसे में यह आपके रिज्यूमे की वैल्यू डाउन कर देगा
- Mail id एक ही मेंशन करे जिसे आप स्थाई रूप में लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहे हो