कमाल की जिंदगी जीने के लिए 3 Golden Rules, Believe in your Self
क्या होता है 345 नियम और यह प्रत्येक अमीर व्यक्ति क्यों फॉलो करता है ज्यादातार नए उधमी जो दुनिया भर में या अपने समाज पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं वह इस नियम को फॉलो करते हैं बस आप नहीं क्यों कि 1.5 जीबी डेटा मोबाइल में डाला और सुबह से लग गए रील को स्क्रॉल करने के लिए,
Table of Contents
- 15 Easy Step To Reduce Your Stress
- Make Your Resume Offline With MS. Word |
- 6 मूवी जिन्होंने ऊंची जाति के लोगो को आइना दिखाने का काम किया-
चाहे वह फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेज़ॅन के सीईओ जेफ बेजोस या फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सभी लोग 345 नियम को फॉलो करते हैं बस फर्क इतना है कि आज तक आपको इस नियम के बारे में मालूम ही नहीं हो पाया किसी ने बताया ही नहीं जिसकी वजह से आप ना तो अभी अमीर हुए हैं और ना ही आप समझदार, किसी को कैसे जवाब दे किसी व्यक्ति से कैसे बात करें, अपनी जिंदगी में क्या लक्ष्य बनाना है,
345, 3 Golden rules / तो चलिए बारीकी से समझते हैं इस नियम को,
3 हमें यह बताता है, Golden rule no. 1
कि किसी को उत्तर देने से पहले यदि आपने 3 सेकंड में अपने दिमाग को दिया सोचने के लिए तो आपने बाजी जीत ली,,, कि जो उत्तर देना है वह सही है या गलत हमें ऐसा बोलना चाहिए या नहीं तब आप सही उत्तर कर पाते हैं क्यों कि जल्दी बाजी में हम कुछ भी बोल देते हैं और बाद में पछतावा, 3 सेकंड हमारे जीवन को सुधार सकते है क्यों की कहते हैं ना कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है|
4 का मतलब है, Golden rule no. 2
3 Golden Rules- 40 मिनट, अगर आपने 40 मिनट रोज के लिए सुबह या शाम को दिया है, 25 मिनट की एक्सरसाइज और 15 मिनट की मेडिटेशन, क्यों कि एक्सरसाइज के बाद मेडिटेशन में हमारा मन पूरी तरह से लगता है, प्रत्येक व्यक्ति एक्सरसाइज और मेडिटेशन करना चाहता है लेकिन कर नहीं पाता क्यो कि हमारा दिमाग इतना चालाक हो गया है कि जब भी हम कुछ करने जाते हैं तो आज या कल कर के महिनो तक ताल देता हैं।
5 का मतलब है, Golden rule no. 3
5 घंटे, आप स्टूडेंट हो या एक बिजनेस मैन अगर आपने सही तरीके से रोज 5 घंटे पढ़ने में समय बिताया है लेकिन यह तब तक होना चाहिए जब तक कि हमें हार या जीत नहीं मिल जाती है क्यों एक या दो दिन से कोई फर्क नहीं पड़ता|
कुछ लोग समाज में ऐसे होते हैं जो हमेशा बोलते ही रहते हैं उन्हें खुद ही नहीं पता चलता कि क्या बोल गए और कितना बोल गए अगर वो बोलने के बीच में 3 सेकंड सोच ले तो हो सकता है कि वह इस बात को समझ लेआगे बोलना चाहिए या नहीं. लाखो में से सिर्फ गिने चुने लोग ही इस नियम को फॉलो कर पाते है.
Summery of 3 Golden Rules
- 3= 3 सेकंड कुछ भी करने या बोलने से पहले सोचो
- 4= 4o मिनट 25 मिनट व्यायाम और 15 मिनट ध्यान करें
- 5= 5 घंटे रोज अपने काम या पढाई को दे
कुछ अन्य बातें जो हमें अपनी लाइफ में जरूर फॉलो करनी चाहिए-
Follow 3 Golden Rules
- हमेशा पॉजिटिव सोचने की कोशिश करे
- जीवन का उद्देश्य खुश रहना रखे न की पैसा कामना
- सपने देखना न बंद करे / सपनो को हमेशा जिन्दा रखे
- सोंचे कम और कर्त्तव्य पर ज्यादा ध्यान दे
- विल पावर बहुत मायने रखती है